Get App

Business Idea: बबल पैकिंग से कमाई होगी डबल, घर बैठे ऐसे करें शुरू

Business Idea: किसी भी प्रोडक्ट को बनाकर बेचने के लिए उसकी पैकिंग की जाती है। जितनी अच्छी पैकिंग होगी, उतना ही अच्छा उस प्रोडक्ट का आकर्षण बढ़ेगा। फूड, बेवरेज, FMCG प्रोडक्ट्स की डिलीवरी के लिए खास पैकेजिंग की जरूरत पड़ती है। ऐसे में इस बिजनेस में हाथ आजमाना फायदे का सौदा साबित हो सकता है। जानिए पैकेजिंग के बिजनेस को कैसे करें शुरू

Jitendra Singhअपडेटेड Nov 28, 2023 पर 6:21 AM
Business Idea: बबल पैकिंग से कमाई होगी डबल, घर बैठे ऐसे करें शुरू
Business Idea: बबल पैकिंग पेपर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस से बंपर कमाई कर सकते हैं।

Business Idea: कई लोग ऐसे हैं जिन्हें नौकरी से ज्यादा बिजनेस में दिलचस्पी होती है और हो भी क्यों ना, बिजनेस की अहमियत इन दिनों बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर आप भी कोई नया बिजनेस शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं तो जरूरी है पहले उसकी पूरी जानकारी हासिल कर लें। हम आपको एक ऐसे खास बिजनेस आइडिया के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं। जिसे शुरू कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। ये है बबल पैकिंग पेपर (Bubble Packing Papers) का बिजनेस। वैसे भी इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग का चलन तेजी से बढ़ा है। इससे पैकेजिंग इंडस्ट्री में तेजी आई है। रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाले उत्पादों की पैकेजिग की मांग बढ़ी है।

फूड, बेवरेज, एफएमसीजी प्रोडक्ट्स की डिलीवरी के लिए खास पैकेजिंग की जरूरत पड़ती है. फ्रेजल (Fragile) आइटम्स की डिलीवरी के लिए एक खास तरह की पैकेजिंग की जरूरत है। इससे बबल शीट में पैक किया जाता है। दिवाली के मौके पर बहुत से ऐसे सामान लोग भेजते हैं। जिनकी पैकेजिंग शानदार रहती है। ऐसे में बबल पैकिंग पेपर (Bubble Packing Papers) का बिजनेस के जरिए मोटी कमाई कर सकते हैं।

बबल पैकिंग पेपर बिजनेस शुरू करने के लिए कितनी आएगी लागत?

बबल पैकिंग पेपर्स खास तौर से मोल्ड किए गए इंडस्ट्रियल पेपर होते हैं। जिनका उपयोग फूड कंज्यूमेबल्स सामग्रियों और फलों जैसे अंडे, संतरे, सेब, अंगूर और लीची के लिए पैकेजिंग और ट्रांसपोर्टेशन में किया जाता है। यह बहुमुखी पैकिंग किसी भी उत्पाद के बनाई जा सकती है। एक्सपोर्ट पैकिंग में बड़े पैमाने पर इसका इस्तेमाल किया जाता है। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने बबल पैकिंग पेपर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस पर एक रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, बबल पैकिंग पेपर का बिजनेस शुरू करने पर 15.05 लाख रुपये का खर्च आएगा। इसमें 800 वर्ग फुट वर्कशेड के निर्माण पर 160,000 रुपये, इक्विपमेंट पर 645,000 रुपये खर्च होंगे। कुल खर्च 805,000 रुपये होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें