देश में हजारों लोग अपना खुद का धंधा शुरू करना चाहते है, लेकिन एक सफल बिजनेस के लिए दो सबसे महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होता है। पहला है बिजनेस आइडिया और फंडिंग यानी कारोबार चलाने के लिए पूंजी। हालांकि, ऐसे कई बिजनेस आइडिया हैं जहां आपको बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं होगी। आज हम आपको ऐसे बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जिन्हें गांव या शहर में कहीं भी शुरू कर सकते हैं। वैसे भी आज कल के इस अर्थयुग में पैसों का ही बाजार है। ये ऐसे बिजनेस हैं। जिसे आप सिर्फ 50,000 रुपये से शुरू कर सकते हैं। जब आपकी कमाई बढ़ जाए तब उसका विस्तार कर सकते हैं।