Get App

Business Idea: मोदी सरकार दे रही है बंपर कमाई करने का मौका, जानिए कैसे उठाएं फायदा

Business Idea: केंद्र सरकार जेनरिक दवाएं मुहैया कराने के लिए लोगों को जनऔषधि केंद्र (Jan Aushadhi Kendras) खोलने का अवसर दे रही है। इसमें दवाओं की बिक्री होने पर 15 फीसदी तक का इंसेंटिव दिया जाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 23, 2022 पर 8:28 AM
Business Idea: मोदी सरकार दे रही है बंपर कमाई करने का मौका, जानिए कैसे उठाएं फायदा
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से मोटी कमाई कर सकते हैं।

Business Idea: अगर आप किसी बिजनेस की तलाश में हैं तो आज हम आपको एक बेहतर बिजनेस के बारे में बता रहे हैं। जिसमें केंद्र सरकार आपको मोटी कमाई करने का मौका दे रही है। आप मेडिकल सेक्टर में अपना भविष्य संवार सकते हैं। वैसे भी कोरोना काल के दौर में मेडिकल सेक्टर की डिमांड में तेजी आई है। केंद्र सरकार ने जेनरिक दवाइयां मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केद्र (Pradhan Mantri Bhartiya Janaushadhi) खोलने का मौका दे रही है। इसके लिए सरकार सहायता भी कर रही है।

सरकार जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रही है। सरकार देश भर में मार्च 2024 तक प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों (Pradhan Mantri Bhartiya Janaushadhi) की संख्या बढ़ाकर 10,000 करने का लक्ष्य रखा है। आम लोगों के लिए दवाइयों के खर्च का बोझ कम हो इसके लिए जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं।

कौन खोल सकते हैं जन औषधि केंद्र

जन औषधि केंद्र खोलने के लिए सरकार ने तीन कैटेगरी बनाई है। पहली कैटेगरी में कोई भी व्यक्ति, बेरोजगार फार्मासिस्ट, कोई डॉक्टर या रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर जन औषधि केंद्र खोल सकता है। वहीं, दूसरी कैटेगरी में ट्रस्ट, NGO, प्राइवेट अस्पताल, आदि आते हैं। तीसरी कैटेगरी में राज्य सरकारों की तरफ से नॉमिनेट की गई एजेंसियों को मौका मिलता है। यानी कि अगर आप जनऔषधि केंद्र खोलना चाहते हैं तो आपके पास डी फार्मा या बी फार्मा की डिग्री होनी चाहिए। अप्लाई करते समय डिग्री को प्रूफ के तौर पर सबमिट करना जरूरी है। PMJAY के तहत SC, ST एवं दिव्यांग आवेदकों को औषधि केंद्र खोलने के लिए 50,000 रुपये तक की दवा एडवांस रकम दी जाती है। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के नाम से दवा की दुकान खोली जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें