Get App

Business Idea: अनानास की खेती से फौरन बन जाएंगे करोड़पति, किसी भी सीजन में ऐसे करें शुरू

Business Idea Pineapple Farming: अनानास की खेती के जरिए बंपर कमाई की जा सकती है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे साल के किसी भी मौसम में उगाया जा सकता है। कई राज्यों में 12 महीने अनानास की खेती की जाती है। इसकी खेती के साथ-साथ प्रोसेस्ड प्रोडक्ट भी बनाकर बेच सकते हैं। इससे लागत कम और आमदनी दोगुना हो जाएगी

Jitendra Singhअपडेटेड Jul 19, 2024 पर 6:57 AM
Business Idea: अनानास की खेती से फौरन बन जाएंगे करोड़पति, किसी भी सीजन में ऐसे करें शुरू
Business Idea: अनानास की खेती बंपर कमाई कर सकते हैं। इसे किसी भी सीजन में उगा सकते हैं

अनानास यानी पाइनएप्पल (Pineapple) खाने से कई तरह के फायदे होते हैं। यह भूख बढ़ाने से लेकर पेट संबंधी कई दिक्कतों को खत्म करने में उपयोगी है। बाजार में इसकी अच्छी खासी कीमत बनी रहती है। मौजूदा समय में पाइनएप्पल की खेती (Pineapple Cultivation) बहुत कम लोग करते हैं, लेकिन आप इसकी खेती से अच्छी मुनाफा हासिल कर सकते हैं। कई राज्यों में 12 महीने अनानास की खेती की जाती है। अनानास की खेती के साथ सबसे अच्छी बात ये है कि इसे साल में कई बार किया जा सकता है। अन्य फसलों के मुकाबले अनानास में मुनाफा कमाने का बेहतर अवसर रहता है।

अनानास एक कैक्टस प्रजाति (Cactus Variety) का सदाबहार फल है। बेहतर उत्पादन (Pineapple Production) लेने के लिए मई-जुलाई तक इसकी रोपाई करने की सलाह दी जाती है। आज भारत में करीब 92,000 हेक्टेयर पर अनानास की खेती हो रही है। जिससे हर साल 14.96 लाख टन की उपज मिलती है।

अनानास की खेती कैसे करें

पाइनएप्पल का रख रखाव भी बेहद आसान है। इसके साथ ही मौसम को लेकर भी ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत नहीं पड़ती है। केरल जैसे कई प्रदेशों में किसान 12 महीने ही इसकी खेती करते हैं। इसके पौधों को अन्य पौधों के मुकाबले सिंचाई की कम जरूरत पड़ती है। इसकी बुवाई से लेकर फल पकने तक करीब 18 से 20 महीने लग जाते हैं। फल पकने पर उसका रंग लाल-पीला होना शुरू हो जाता है। जिसके बाद इसकी तुड़ाई का काम शुरू किया जाता है। अनानास को गर्म मौसम का फल माना जाता है। हालांकि इसकी खेती साल भर की जा सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें