Business Idea: फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है। अगर आप भी इस मौके पर कोई बिजनेस आइडिया सोच रहे हैं तो राखी बनाने और बेचने (Rakhi making and selling) का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। रक्षाबंधन का त्योहार भी नजदीक आ रहा है। भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक इस पर्व को देश भर में धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर राखियों का बाजार (Rakhi Market) गुलजार रहता है। देश में इस त्योहार पर हजारों करोड़ रुपये का कारोबार होता है। ऐसे में आप भी त्योहारी मौसम में राखी का बिजनेस शुरू कर कुछ ही दिन में मोटी कमाई कर सकते हैं।