Business Idea: अगर आप बिजनेस (Starting own business) करने की सोच रहे हैं तो पेपर नैपकिन (paper napkins) के बिजनेस में हाथ आजमा सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार भी मदद कर रही है। पेपर नैपकिन बनाने की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (Manufacturing unit) लगाकर कर बंपर कमाई कर सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कितना खर्च आता है और कितनी कमाई (Earn money) कर सकते हैं।
