Get App

Business Idea: जबरदस्त डिमांड वाले इस बिजनेस में खर्चा कम है, कम लागत में हर महीने लाखों कमाएं

Business Idea: केचुआ खाद की मांग इन दिनों काफी बढ़ गई है। गोबर को वर्मी कम्पोस्ट में बदलकर आप आपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 23, 2022 पर 12:11 AM
Business Idea: जबरदस्त डिमांड वाले इस बिजनेस में खर्चा कम है, कम लागत में हर महीने लाखों कमाएं
वर्मी कम्पोस्ट से घर बैठे लाखों रुपये महीना कमाई की जा सकती है।

Business Idea: अगर आप घर बैठे बिजनेस करने की तलाश में हैं तो आज हम आपको यूनिक बिजनेस आडिया दे रहे हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसकी दिनों दिन डिमांड बढ़ती जा रही है। किसानों के लिए इस प्रोडक्ट की मांग सबसे अधिक है। आज हम आपको बता रहे हैं वर्मी कम्पोस्ट यानी केचुआ खाद के बारे में। गोबर को वर्मी कम्पोस्ट में बदलकर आप आपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं और घर बैठे आराम से लाखों रुपये महीना कमा सकते हैं।

जानिए क्या है वर्मी कम्पोस्ट

केचुए को अगर गोबर के रूप में भोजन दिया जाए इसे खाने के बाद विघटित होकर बने नए उत्पाद को केचुआ खाद यानी वर्मी कम्पोस्ट कहते हैं। गोबर के वर्मी कम्पोस्ट में बदल जाने के बाद इसमें बदबू नहीं आती है। इसमें मक्खियां और मच्छर भी नहीं पनपते हैं। इससे पर्यावरण में भी शुद्धि रहती है। इसमें 2-3 फीसदी नाइट्रोजन, 1.5 से 2 फीसदी सल्फर, और 1.5 से 2 फीसदी पोटाश पाया जाता है। इसीलिए केचुआ को किसानों का मित्र कहा जाता है।

कैसे करें शुरू

सब समाचार

+ और भी पढ़ें