1 अप्रैल 2022 से सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम में टर्म डिपॉजिट (Term Deposit Accounts) और मंथली इनकम स्कीम (MIS) के नियम बदलने वाले हैं। सीनियर सिटिजन के लिए इन खातों से आने वाले ब्याज से जुड़े नियम में बदलाव किया गया है। अब इन योजनाओं पर मिलने वाला ब्याज आपको तभी मिलेगा, जब आपकी स्कीम सेविंग अकाउंट से लिंक होगी। अगर आप 31 मार्च तक लिंक नहीं कर पाते हैं तो बकाया ब्याजा का पैसा सिर्फ पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में क्रेडिट या चेक के जरिए लिया जा सकेगा। सभी सीनियर सिटिजन को ब्याज तभी मिलेगा जब स्कीम सेविंग अकाउंट से लिंक होगी।