कपास पर 11 प्रतिशत आयात शुल्क हटाने के केंद्र सरकार के फैसले का छोटे स्पिनर्स और उद्योग जगत ने स्वागत किया है। साउथ इंडिया स्मॉल स्पिनर्स एसोसिएशन (SISPA) के अध्यक्ष जे सेलवन ने 14 अप्रैल को एक बयान में कहा कि आयात शुल्क को हटाने से कपास की कीमतों में लगातार वृद्धि से प्रभावित मिलों को सस्ती कीमतों पर कपास खरीदने में मदद मिलेगी। इस फैसले से आवक भी बढ़ेगी।