शॉपिंग करते वक्त अक्सर ही हमारे सामने बजट की दिक्कतें आती हैं। ऐसे में लोगों को बजट की चिंता किए बिना ज्यादा से ज्यादा शॉपिंग करने को मोटिवेट करने के लिए बैंक, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और फिनटेक कंपनियां बाई नाऊ पे लेटर (Buy Now Pay Later) की सुविधा उपलब्ध करा रही हैं। इस सुविधा में आप पहले शॉपिंग कर सकते हैं और फिर बाद में उसका भुगतान करते हैं। पिछले कुछ दिनों में यह सर्विस काफी फेमस भी हुई है। हालांकि बाई नाऊ पे लेटर की तरह से ही क्रेडिट कार्ड के जरिए भी आप इसी तरह की सुविधा हासिल कर सकते हैं। ऐसे में आपके लिए यह समझना बेहद ज्यादा जरूरी है कि आपके लिए क्रेडिट कार्ड और बाई नाऊ पे लेटर में से कौन सी सुविधा ज्यादा सहि रहेगी।