Get App

क्रेडिट कार्ड या बाई नाऊ पे लेटर, शॉपिंग करने के लिए कौन सा ऑप्शन है ज्यादा फायदेमंद

लोगों को बजट की चिंता किए बिना ज्यादा से ज्यादा शॉपिंग करने को मोटिवेट करने के लिए बैंक, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और फिनटेक कंपनियां बाई नाऊ पे लेटर (Buy Now Pay Later) की सुविधा उपलब्ध करा रही हैं। इस सुविधा में आप पहले शॉपिंग कर सकते हैं और फिर बाद में उसका भुगतान करते हैं। पिछले कुछ दिनों में यह सर्विस काफी फेमस भी हुई है। हालांकि बाई नाऊ पे लेटर की तरह से ही क्रेडिट कार्ड के जरिए भी आप इसी तरह की सुविधा हासिल कर सकते हैं

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Aug 07, 2023 पर 2:48 PM
क्रेडिट कार्ड या बाई नाऊ पे लेटर, शॉपिंग करने के लिए कौन सा ऑप्शन है ज्यादा फायदेमंद
लोगों को बजट की चिंता किए बिना ज्यादा से ज्यादा शॉपिंग करने को मोटिवेट करने के लिए बैंक, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और फिनटेक कंपनियां बाई नाऊ पे लेटर (Buy Now Pay Later) की सुविधा उपलब्ध करा रही हैं

शॉपिंग करते वक्त अक्सर ही हमारे सामने बजट की दिक्कतें आती हैं। ऐसे में लोगों को बजट की चिंता किए बिना ज्यादा से ज्यादा शॉपिंग करने को मोटिवेट करने के लिए बैंक, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और फिनटेक कंपनियां बाई नाऊ पे लेटर (Buy Now Pay Later) की सुविधा उपलब्ध करा रही हैं। इस सुविधा में आप पहले शॉपिंग कर सकते हैं और फिर बाद में उसका भुगतान करते हैं। पिछले कुछ दिनों में यह सर्विस काफी फेमस भी हुई है। हालांकि बाई नाऊ पे लेटर की तरह से ही क्रेडिट कार्ड के जरिए भी आप इसी तरह की सुविधा हासिल कर सकते हैं। ऐसे में आपके लिए यह समझना बेहद ज्यादा जरूरी है कि आपके लिए क्रेडिट कार्ड और बाई नाऊ पे लेटर में से कौन सी सुविधा ज्यादा सहि रहेगी।

क्रेडिट कार्ड या बाई नाऊ पे लेटर

बता दें कि क्रेडिट कार्ड और बाई नाऊ पे लेटर दोनों ही तरीकों की अपनी कुछ खूबियां और खामियां दोनों ही हैं। हालांकि जब इन दोनों ही तरीकों से शॉपिंग करने की बात आती है तो आपके लिए यह फैसला करना जरूरी हो जाता है कि आप किस ऑप्शन के साथ जाना चाहेंगे। अगर आप बाई नाऊ पे लेटर और क्रेडिट कार्ड के बीच समानताओं और अंतर पर गौर करके यह पता किया जा सकता है कि कौन सा ऑप्शन आपके लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगा।

पोस्ट ऑफिस TD या फिर बैंक FD, दोनों में से आप कहां लगा सकते हैं अपना पैसा

क्या है दोनों के बीच समानता

सब समाचार

+ और भी पढ़ें