साल 2024 में बहुत से लोग साइबर ठगी के शिकार हुए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत समेत पूरी दुनिया में करीब 85 लाख करोड़ रुपये की साइबर ठगी के शिकार हुए हैं। इस साल सिर्फ भारत में रोजाना 60 करोड़ रुपये का चूना लग चुका है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि वॉट्सऐप के बाद टेलीग्राम और इंस्टाग्राम में लोग सबसे ज्यादा ठगी के शिकार हुए हैं। इन तीनों ऐप्स में करोड़ों यूजर्स हैं। बड़ी संख्या में लोग इन्हें रोजाना यूज करते है। इसलिए ऑनलाइन ठगी करने वाले लोगों के लिए यहां अपने शिकार पकड़ना आसान हो जाता है।