अगर आप दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में सफर करते हैं, तो आपको टिकट या फिर स्मार्ट कार्ड रिचार्ज के लिए अब लंबी लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। जी हां, अब आप अपने मेट्रो के किराए का भुगतान अपने बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से आसानी से कर सकते हैं। बहुत जल्द डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और मोबाइल फोन से क्यूआर कोड (QR-Code) स्कैन कर मेट्रो में आप सफर कर सकेंगे। दरअसल, दिल्ली मेट्रो एक नई शुरुआत करने जा रही है, जिसके तहत मोबाइल और RuPay कार्ड से मेट्रो में सफर किया जा सकेगा। यह एक QR-Code ऑनलाइन टिकट होगा। इसके बाद मेट्रो टिकट के लिए यात्रियों को अब लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी।