Durga Puja in Kolkata: दुर्गा पूजा उत्सव की तैयारी में वित्तीय बोझ को कम करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों को सितंबर महीने की सैलरी जल्दी देने की घोषणा की है। एक अधिकारी ने बुधवार (17 सितंबर) को बताया कि आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए ममता बनर्जी सरकार 26 सितंबर से शुरू होने वाली दुर्गा पूजा की छुट्टियों से पहले ही राज्य के कर्मचारियों को सितंबर के वेतन का भुगतान करेगी। यह भुगतान 26 सितंबर से शुरू होने वाले त्योहारी अवकाश से पहले 24 और 25 सितंबर को किया जाएगा।
