भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मई में रेपो रेट बढ़ाने के बाद होम और ऑटो लोन की ब्याज दरें बढ़ेंगी। कुछ बैंकों ने आरबीआई के फैसले के तुरंत बाद दरों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी थी, जबकि कई पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक जून से लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेंगे। थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का प्रीमियम बढ़ चुका है। आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में जो जून में आपकी जेब पर असर डालने वाले हैं।
