EPFO: यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (Universal Account Number -UAN) अब Employee Provident Fund (EPF) का एक जरूरी नंबर बन चुका है। UAN के जरिए आप अपने PF अकाउंट को ऑनलाइन देख सकते हैं। UAN के जरिये अपना बैलेंस, PF अकाउंट को ऑपरेट करना हो, या कोई अन्य सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। अगर आप अपना UAN नंबर भूल गए हैं, तो ऐसे जान सकते हैं।