Get App

अपना UAN नंबर भूल गए? जानें EPFO की वेबसाइट से कैसे कर सकते हैं रिकवर

अगर आप अपना UAN नंबर भूल गए हैं, तो ऐसे जान सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 13, 2022 पर 3:43 PM
अपना UAN नंबर भूल गए? जानें EPFO की वेबसाइट से कैसे कर सकते हैं रिकवर
UAN के जरिए आप ऑनलाइन PF ट्रांसफर, बैलेंस चेक और विदड्रॉ की सुविधा मिलती है।

EPFO:  यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (Universal Account Number -UAN) अब Employee Provident Fund (EPF) का एक जरूरी नंबर बन चुका है। UAN के जरिए आप अपने PF अकाउंट को ऑनलाइन देख सकते हैं। UAN के जरिये अपना बैलेंस, PF अकाउंट को ऑपरेट करना हो, या कोई अन्य सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। अगर आप अपना UAN नंबर भूल गए हैं, तो ऐसे जान सकते हैं।

क्या होता है UAN नंबर 

UAN 12 अंकों का एक नंबर होता है, जिसे EPFO जारी करता है। यह पूरे जीवन में एक ही नंबर होता है। आप चाहें जितनी नौकरी बदल लें। जैसे ही कोई नया सदस्य जुड़ता है। EPFO उस नए सदस्य को नया EPFO नंबर जारी कर देता है।

ऐसे जान सकते हैं UAN नंबर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें