Get App

जवानी में करें इतना इन्वेस्ट, ताकि बुढ़ापे में न गिननी पड़े परेशानियां

Financial planning: आज की अर्थव्यवस्था में पैसा सबसे बड़ी जरूरत बन चुका है। अगर जवानी में गलत फैसले लिए गए, तो बुढ़ापा मुश्किल हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि युवावस्था से ही रिटायरमेंट के लिए मजबूत फंड बनाना शुरू करें, ताकि भविष्य में आर्थिक तंगी से बचा जा सके और जीवन आरामदायक बना रहे

Anchal Jhaअपडेटेड Jul 13, 2025 पर 9:21 AM
जवानी में करें इतना इन्वेस्ट, ताकि बुढ़ापे में न गिननी पड़े परेशानियां
financial planning: रूल ऑफ 70 से जानिए बुढ़ापे में कितना पैसा होगा काफी

आप भी सोचते होंगे कि अगर आपके पास 1 करोड़ रुपये हों, तो जिंदगी की सारी ज़रूरतें पूरी हो जाएंगी। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यही रकम आने वाले वक्त में आपके लिए कितनी मायने रखेगी? आज जो रकम बड़ी लगती है, वो कल को शायद उतनी काम की न हो। महंगाई हर साल धीरे-धीरे बढ़ती रहती है और इसके साथ हमारी जरूरतों की कीमत भी। ऐसे में अगर आपने भविष्य की प्लानिंग सही से नहीं की, तो रिटायरमेंट के बाद दिक्कतें हो सकती हैं। कई बार हम यह मान लेते हैं कि जितना पैसा आज हमें काफी लग रहा है, वही आगे भी काफी रहेगा।

लेकिन असलियत इससे बिल्कुल अलग है। इसलिए जरूरी है कि आप आज ही यह समझें कि आपकी रकम भविष्य में कितनी टिक पाएगी और उसी के हिसाब से अपनी बचत और निवेश की योजना बनाएं।

रूल ऑफ 70

आपके पैसों की वैल्यू भविष्य में कितनी रह जाएगी, यह जानने के लिए ‘Rule of 70’ एक सरल तरीका है। इसमें आपको बस मौजूदा महंगाई दर जाननी होती है। जब आप 70 को उस महंगाई दर से भाग देंगे, तो जो संख्या निकलेगी, वह यह बताएगी कि कितने साल में आपके पैसों की आधी हो जाएगी। उदाहरण के लिए, अगर महंगाई दर 7% है, तो 70/7 = 10 साल। यानी 10 साल में आपके 1 करोड़ की वैल्यू 50 लाख जैसी हो जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें