Get App

Business Ideas: भक्ति के साथ बिजनेस! बप्पा के आगमन पर ऐसे कमाएं मोटी कमाई

Business Ideas: गणेशोत्सव का सीजन सिर्फ भक्ति का ही नहीं, कमाई का भी बढ़िया मौका है। मूर्तियों से लेकर मिठाई, सजावट और ऑनलाइन पूजा सेवाओं तक कई चीजों की डिमांड बढ़ जाती है। छोटे निवेश और स्मार्ट आइडियाज के जरिए आप इन 10 दिनों में ₹50,000 से ₹1.5 लाख तक का मुनाफा कमा सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 30, 2025 पर 8:22 AM
Business Ideas: भक्ति के साथ बिजनेस! बप्पा के आगमन पर ऐसे कमाएं मोटी कमाई
Business Ideas: जो लोग बाहर रहते हैं, वे अब लाइव पूजा, ऑनलाइन आरती और ई-प्रसाद सर्विस लेना पसंद करते हैं।

Business Ideas:: 27 अगस्त से देशभर में गणेश उत्सव की धूम शुरू हो चुकी है। दस दिनों तक हर गली, हर सोसायटी और हर मंदिर में गणपति बप्पा की भव्य स्थापना और पूजा की जा रही है। इस दौरान लोग मूर्ति, सजावट, मिठाई और पूजा सामग्री पर जमकर खर्च करते हैं। यही कारण है कि ये समय छोटे निवेश वाले बिजनेस के लिए सुनहरा अवसर बन जाता है। कुछ स्मार्ट आइडियाज के ज़रिए आप इस सीजन में ₹50,000 से लेकर ₹1.5 लाख तक का मुनाफा कमा सकते हैं।

  • रेडीमेड पूजा किट और सजावट सामग्री का बिजनेस
  • गणेशोत्सव के दौरान पूजा किट की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। अगर आप अगरबत्ती, कपूर, फूल, नारियल और डेकोरेशन आइटम्स वाली किट तैयार करें तो ₹300 की लागत पर ₹600-₹800 तक में बेच सकते हैं। सिर्फ 200-250 किट बेचकर भी ₹1-₹1.5 लाख तक का मुनाफा हो सकता है। पैकेजिंग को फेस्टिव और आकर्षक बनाने से सेल और बढ़ेगी।

  • मोदक और लड्डू से मोटा मुनाफा
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें