GST Rates Revised : चंडीगढ़ में हुई जीएसटी काउंसिल (GST Council) की 47वीं बैठक में ज्यादा आइटम्स को जीएसटी के दायरे में लाने के फैसले से आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ने जा रहा है। काउंसिल ने फूड आइटम्स की पैकिंग से पहले आइटम्स पर जीएसटी लगाने का फैसला किया है। अनाज सहित अनपैक आइटम्स पर उसी दर से टैक्स लगेगा, जितना पैक सामानों पर लगता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई बैठक में चार जीओएम ने अपनी सिफारिशें भी पेश कीं।