Get App

नए साल में इन 3 ट्रेंड्स का रखेंगे ध्यान तो, भरेगी जेब होंगे मालामाल

आने वाले महीनों और सालों में ये पर्सनल फाइनेंस ट्रेंड आपको और आपके परिवार के युवा सदस्यों को प्रभावित करेंगे। 2022 इन ट्रेंड की दिशा और गति का अंदाजा लगाने के नजरिए से काफी अहम होगा.

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 23, 2021 पर 7:06 PM
नए साल में इन 3 ट्रेंड्स का रखेंगे ध्यान तो, भरेगी जेब होंगे मालामाल
नियोबैंक अथवा डिजिटल बैंक वास्तव में एक फिनटेक कंपनी होते हैं जिनका परंपरागत बैंकों के साथ करार होता है।

हम नए साल के दहलीज पर खड़े हैं। यहां हम ये देखने की कोशिश कर कर रहे हैं कि नए साल में कौन ऐसे खास ट्रेंड होंगे जो आपके पर्सनल फाइनेंश पर अपना असर डाल सकते हैं। हमारे विश्लेषण के मुताबिक नए साल में तीन अहम ट्रेंड होंगे जो हमारे और आपके पर्सनल फाइनेंश पर अपना असर डालते दिखेंगे।

BNPL:(बीएनपीएल) यानी बाय नाऊ एंड पे लेटर फाइनेंशियल सर्विसेज का सबसे ज्यादा चलन वाला शब्द बन गया है। इसका सीधा सा मतलब ये है कि आप अपनी आज की जरूरत की चीज आज खऱीद कर इसका भुगतान आसान ब्याज मुक्त किस्तों में बाद में कर सकते हैं। इसकी शुरूआत e-commerce कंपनियों, रिटेल आउटलेट्स और फिनटेक कंपनियों की तरफ से की गई। बाद में बैंकों भी क्रेडिट कार्ड पर ये सुविधाएं देने लगे।

इन 10 शेयरों में पिछले 3 साल में हर साल दिखी 50% से ज्यादा की ग्रोथ, क्या कोई है आपके पास

BNPL बैसिक तौर पर ब्याज मुक्त किस्तों में भुगतान की सुविधा देता है ये किस्ते 3-6 महीनों तक की हो सकती हैं। इसमें केवाईसी की जरूरत होती है लेकिन इनमें पिछली क्रेडिट हिस्ट्री या क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं होती। इसमें कुछ मिनटों या घंटों में ही अप्रूवल मिल जाता है। इसका मकसद ऐसे उपभोक्ताओं तक पहुंच बढ़ाना है जिनके पास क्रेडिट कार्ड की सुविधा नहीं है लेकिन वे तुलनात्मक रुप से कोई महंगी खरीद करना चाहते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें