Kotak Mahindra Bank Interest Rate Cut on savings account: भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) की ओर से रेपो रेट में कटौती के बाद अब कोटक महिंद्रा बैंक ने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की है। प्रमुख प्राइवेट सेक्टर बैंक Kotak Mahindra Bank ने 5 लाख रुपये तक डेली बैलेंस वाले सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट (bps) की कटौती करने की घोषणा की है। इसे 3.50 फीसदी से घटाकर 3 प्रतिशत कर दिया है। कोटक महिंद्रा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 17 फरवरी, 2025 से लागू हो चुकी हैं।