Get App

Kotak Mahindra Bank ने ब्याज दरों में की 50bps की कटौती, सेविंग अकाउंट पर अब इतना मिलेगा इंटरेस्ट

Kotak Mahindra Bank Interest Rate Cut: देश के प्रमुख प्राइवेट सेक्टर बैंक कोटक महिंद्रा बैंक ने 5 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक डेली बैलेंस वाले सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दर को कम कर दिया है। बैक ने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट (bps) की कटौती करने की घोषणा की है। नई ब्याज दरें 17 फरवरी 2025 से लागू हो गया है

Akhileshअपडेटेड Feb 19, 2025 पर 5:56 PM
Kotak Mahindra Bank ने ब्याज दरों में की 50bps की कटौती, सेविंग अकाउंट पर अब इतना मिलेगा इंटरेस्ट
Kotak Mahindra Bank Interest Rate Cut: कोटक महिंद्रा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 17 फरवरी, 2025 से लागू हैं

Kotak Mahindra Bank Interest Rate Cut on savings account: भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) की ओर से रेपो रेट में कटौती के बाद अब कोटक महिंद्रा बैंक ने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की है। प्रमुख प्राइवेट सेक्टर बैंक Kotak Mahindra Bank ने 5 लाख रुपये तक डेली बैलेंस वाले सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट (bps) की कटौती करने की घोषणा की है। इसे 3.50 फीसदी से घटाकर 3 प्रतिशत कर दिया है। कोटक महिंद्रा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 17 फरवरी, 2025 से लागू हो चुकी हैं।

5 फरवरी से 7 फरवरी, 2025 के बीच आयोजित RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मति से अपने रेपो दर को 25 बेसिस पॉइंट (bps) से घटाकर 6.50 प्रतिशत से 6.25 फीसदी करने का फैसला किया था। रेपो दर में यह कटौती लगभग पांच साल में पहली बार हुई है। RBI ने कोविड-19 महामारी के बाद लगातार रेपो दर में लगभग 250 बेसिस पॉइंट (bps) की बढ़ोतरी की थी।

1 अप्रैल, 2016 से सेविंग अकाउंट पर ब्याज का भुगतान तिमाही आधार पर किया जाएगा। इस प्रकार दैनिक उत्पाद के आधार पर गणना की गई सेविंग बैंक अकाउंट का भुगतान प्रत्येक वर्ष 30 जून, 30 सितंबर, 31 दिसंबर और 31 मार्च को तिमाही अंतराल पर किया जाएगा।

अब कितना मिलेगा ब्याज?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें