Get App

क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर धोखाधड़ी से बचें, जानिए अहम सुरक्षा टिप्स

क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का ऑफर सुनकर उत्साहित होने से पहले सतर्क रहना और जानकारी की पुष्टि करना बेहद जरूरी है। थोड़ी सी सावधानी आपको बड़े वित्तीय नुकसान से बचा सकती है।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 5:14 PM
क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर धोखाधड़ी से बचें, जानिए अहम सुरक्षा टिप्स

आजकल डिजिटल लेन-देन के बढ़ते दौर में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आम हो गया है। लेकिन इसी सुविधा का फायदा उठाकर धोखेबाज नए-नए तरीके खोज रहे हैं। हाल ही में कई मामलों में देखा गया है कि लोग क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम सतर्क रहें और सही जानकारी के साथ अपनी वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करें।

अकसर धोखेबाज फोन कॉल या ईमेल के जरिए ग्राहक को यह कहते हैं कि उनका क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाया जा रहा है। वे लिंक भेजते हैं या व्यक्तिगत जानकारी मांगते हैं। जैसे ही ग्राहक अपनी डिटेल्स साझा करता है, उसका डेटा चोरी हो जाता है और कार्ड से अनधिकृत लेन-देन शुरू हो जाते हैं।

कैसे बचें इस धोखाधड़ी से?

1. बैंक से सीधे संपर्क करें – अगर आपको कोई कॉल या मैसेज मिलता है तो तुरंत अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर बात करें।

2. अनजान लिंक पर क्लिक न करें – ईमेल या मैसेज में आए किसी भी लिंक को खोलने से बचें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें