Get App

HDFC Bank ने करोड़ों ग्राहकों को दी राहत, घटाया MCLR, कम हो जाएगी होम लोन EMI

HDFC Bank Home Loan Interest Rate: देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC Bank ने अपने करोड़ों ग्राहकों को राहत दी है। एचडीएफसी बैंक ने MCLR में 0.05 फीसदी की कमी कर दी है

Edited By: Sheetalअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 4:19 PM
HDFC Bank ने करोड़ों ग्राहकों को दी राहत, घटाया MCLR, कम हो जाएगी होम लोन EMI
HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए राहत की खबर है।

HDFC Bank Home Loan Interest Rate: देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC Bank ने अपने करोड़ों ग्राहकों को राहत दी है। एचडीएफसी बैंक ने MCLR में 0.05 फीसदी की कमी कर दी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पिछले हफ्ते रेपो रेट को 5.50% से घटाकर 5.25% कर दिया था। इसके बाद अब देश के कई बड़ें बैंकों ने होम लोन से जुड़ी दरों में कटौती करना शुरू कर दिया। अब इस गिनती में एचडीएफसी बैंक का नाम भी शामिल हो गया है। बैंकों की इस कटौती का सीधा फायदा उन लोगों को मिलेगा जिनके लोन MCLR, RLLR या RBLR से जुड़े हुए हैं। दरें घटने से या तो EMI कम होगी या फिर लोन का पीरियड कम हो जाएगा।

HDFC बैंक ने MCLR घटाया

HDFC बैंक ने अपने MCLR रेट्स में 5 बेसिस पॉइंट तक की कटौती की है। अब बैंक का नया MCLR रेंज 8.30% से 8.55% के बीच है। पहले यह 8.35% से 8.60% के बीच था। इसका फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा जिनके होम लोन या दूसरे रिटेल लोन MCLR से जुड़े हैं।

RBI के रेपो रेट घटाने के बाद बाकी बैंक भी अपने-अपने बेंचमार्क लोन रेट कम कर रहे हैं। आने वाले दिनों में और बैंकों की ओर से दरें घटाने की उम्मीद है, जिससे होम लोन लेने वालों की जेब पर बोझ कम होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें