
Stock market : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 10 दिसंबर को कमज़ोरी के साथ बंद हुए। निफ्टी 25,750 के आसपास रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 275.01 अंक या 0.32 प्रतिशत गिरकर 84,391.27 पर और निफ्टी 81.65 अंक या 0.32 प्रतिशत गिरकर 25,758 पर बंद हुआ। लगभग 1830 शेयरों में तेज़ी आई, 2186 शेयरों में गिरावट आई और 133 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। BSE मिडकैप इंडेक्स 1 प्रतिशत गिरा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.7 प्रतिशत की गिरावट आई।
निफ्टी पर सबसे ज़्यादा बढ़ने वाले शेयरों में आइशर मोटर्स, हिंडाल्को, HDFC लाइफ, टाटा स्टील और अदानी पोर्ट्स शामिल रहे। जबकि गिरने वाले शेयरों में इंटरग्लोब एविएशन, एटर्नल (ज़ोमैटो), ट्रेंट, भारती एयरटेल और अपोलो हॉस्पिटल्स शामिल रहे। सेक्टरों में, मेटल इंडेक्स में 0.5% की बढ़ोतरी हुई, जबकि IT, कैपिटल गुड्स, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, PSU बैंक, प्राइवेट बैंक में 0.5-1 प्रतिशत की गिरावट आई।
11 दिसंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च हेड सुदीप शाह ने कहा कि निफ्टी के लिए 25,730–25,700 का 50-डे EMA ज़ोन तत्काल सपोर्ट ज़ोन का काम कर सकता है। 25,700 के इस अहम शॉर्ट टर्म टेक्निकल सपोर्ट लेवल से नीचे की गिरावट आने पर निफ्टी और नीचे जा सकता है और इसमें 25,500 तक का स्तर देखने को मिल सकता है। ऊपर की तरफ, 25,950-26,000 के जोन में स्थित 20-डे EMA ज़ोन इंडेक्स के लिए मज़बूत रेजिस्टेंस का काम कर सकता है।
वहीं, बैंक निफ्टी के लिए 58,800–58,700 का ज़ोन अहम सपोर्ट का काम कर सकता है। 58,700 से नीचे की कोई भी गिरावट इंडेक्स को और नीचे ले जा सकती है, जिससे यह 58,500 और उसके बाद 58,100 तक गिर सकता है। ऊपर की तरफ, 59,300-59,400 का ज़ोन इंडेक्स के लिए तत्काल रेजिस्टेंस का काम कर सकता है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि बुधवार को लगातार तीसरे सेशन में निफ्टी में गिरावट जारी रही और यह 81 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। पॉजिटिव शुरुआत के बाद, ट्रेडिंग सेशन के शुरुआती हिस्से में मार्केट और ऊपर गया। पिछले डाउन गैप का तत्काल रेजिस्टेंस एक मज़बूत बाधा साबित हुआ और सेशन के बीच से आखिर तक निफ्टी में कमज़ोरी आई।
डेली चार्ट पर लॉन्ग अपर शैडो वाली एक नेगेटिव कैंडल बनी। टेक्निकली यह मार्केट एक्शन दिखाता है कि बुल बाउंस को बनाए रखने में नाकाम रहे और साथ ही ऊपरी स्तरों पर बिकवाली आई। निफ्टी अभी 25700-25600 के लेवल के सपोर्ट पर है (12 नवंबर का पिछला ओपनिंग अपसाइड गैप और 10-वीक EMA भी)। इस सपोर्ट के टूटने से मार्केट में बड़े पैमाने पर कमज़ोरी आ सकती है। हालांकि, यहां से किसी भी बाउंस बैक को 25900-26000 के लेवल के आसपास रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स ने कहा कि निफ्टी ने आज कल के 25732 के निचले स्तर पर फिर से जाने के डर के साथ शुरुआत की। लेकिन गिरावट की उम्मीद कम है क्योंकि बीच-बीच में तेजी आ सकती है। 25923 का लेवल टूटने पर शॉर्ट कवरिंग हो सकती है, लेकिन 26030 से ऊपर जाने तक अचानक तेजी आने की संभावना नहीं है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।