Get App

Labour Code: 3 दिन छुट्टी और सैलरी घटने पर केंद्रीय मंत्री ने दिया बयान, जानें किसे होगा फायदा और कब होगा लागू

केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) ने बताया कि लेबर कोड के नियम लागू करने के पीछे सरकार की क्या प्लानिंग है। मंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि नए लेबर कोड के माध्यम से रोजगार के मौके बढ़ोतरी होगी। साथ ही कर्मचारियों का कौशल विकास और पूंजी निर्माण होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 23, 2022 पर 9:12 AM
Labour Code: 3 दिन छुट्टी और सैलरी घटने पर केंद्रीय मंत्री ने दिया बयान, जानें किसे होगा फायदा और कब होगा लागू
लेबर कोड के नियमों के लेकर आया केंद्रीय मंत्री का नियम।

Labour Code: केंद्र सरकार नए लेबर कोड (Labour Code) के नियमों को जल्द लागू करना चाहती है। ऐसी उम्मीद है कि ये लेबर कोड के नियम अक्टूबर में लागू हो सकते हैं। हालांकि, इस पर अब केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) ने बताया कि लेबर कोड के नियम लागू करने के पीछे सरकार की क्या प्लानिंग है। मंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि नए लेबर कोड के माध्यम से रोजगार के मौके बढ़ोतरी होगी। साथ ही कर्मचारियों का कौशल विकास और पूंजी निर्माण होगा।

केंद्रीय मंत्री ने दी बड़ी जानकारी

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भूपेंद्र यादव ने बताया कि नए लेबर कोड का उद्देश्य एक ऐसा समाज को बनाना है जिससे अपराधियों को बढ़ावा न मिले। उन्होंने कहा कि सरकार ने पुराने कानूनों को युक्तिसंगत बनाने पर काम किया है। साथ पुरुषों और महिलाओं दोनों कों सही मेहनताना दिये जाने पर फोकस किया है। साथ ही ऑक्यूपेशनल सेफ्टी एंड वेज स्टैंडर्ड पर ध्यान दिया है। 29 अधिनियमों को चार नए लेबर कोड में बदला गया है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इसे कब से लागू किया जाएगा।

23 राज्यों ने बनाए नियम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें