Get App

Loan Against Car: मुसीबत में कार बनेगी बड़ा सहारा, ले सकते हैं लोन, जानिए कितना मिलेगा फंड

Loan Against Car: अगर आप पैसों की कमी से जूझ रहे हैं। ऐसे में कार पर भी आप लोन ले सकते हैं। कार पर लोन लेना सिक्योर्ड लोन है। ऐसे में बैंक कम ब्याज दर पर लोन दे सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 30, 2022 पर 11:18 AM
Loan Against Car: मुसीबत में कार बनेगी बड़ा सहारा, ले सकते हैं लोन, जानिए कितना मिलेगा फंड
कार पर लोन लेने का टेन्योर आमतौर पर 12 महीने से 84 महीने का होता है।

Loan Against Car: अगर आप कार (Car) का इतेमाल करते हैं, तो आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए। आमतौर पर लोग कार खरीदते समय बैंक से लोन लेते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कार आपकी वित्तीय संकट में साथी बन सकती है। कहने का मतलब ये हुआ कि आपकी कार भी बुरे समय में पैसों का इंतजाम कर सकती है। दरअसल, इमरजेंसी में आप अपनी कार पर लोन ले सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कार पर लोन एक सिक्योर्ड लोन है। इसलिए बैंक आपको आसानी से और कम ब्याज पर लोन दे देते हैं। कार पर लोन लेने की प्रक्रिया भी काफी तेज रहती है।

आप कार पर लोन बैंक, नॉन-बैंकिंग जैसे वित्तीय संस्थाओं से भी ले सकते हैं। इस तरह का लोन एक सिक्योर्ड लोन की कैटेगरी में आता है। आपकी कार फंड के लिए डिफाल्ट होने के मामले में लोन अमाउंट चुकता करने में किसी तरह की कठिनाई नहीं आएगी।

कितना मिल सकता है लोन

कार पर लोन देने से पहले बैंक उसकी कीमत के हिसाब से वैल्यू को परखते हैं। कार के बदले लोन का अमाउंट (Loan Amount) उसकी वैल्यू का 50 से 150 फीसदी तक मिल सकता है। कार पर मिलने वाले लोन का टेन्योर आमतौर पर 12 महीने से 84 महीने के बीच होता है। कुछ मामलों में लोन टेन्योर बढ़ भी जाता है। कार पर लोन की प्रासेसिंग फीस एक से तीन फीसदी चार्ज चुकाना पड़ सकता है। पर्सनल लोन की तरह इन पैसों को भी आप कहीं भी खर्च कर सकते हैं। इसमें भी लोन वाले की इनकम, मौजूदा लोन और क्रेडिट हिस्ट्री खंगाली जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें