Loan Against Car: अगर आप कार (Car) का इतेमाल करते हैं, तो आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए। आमतौर पर लोग कार खरीदते समय बैंक से लोन लेते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कार आपकी वित्तीय संकट में साथी बन सकती है। कहने का मतलब ये हुआ कि आपकी कार भी बुरे समय में पैसों का इंतजाम कर सकती है। दरअसल, इमरजेंसी में आप अपनी कार पर लोन ले सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कार पर लोन एक सिक्योर्ड लोन है। इसलिए बैंक आपको आसानी से और कम ब्याज पर लोन दे देते हैं। कार पर लोन लेने की प्रक्रिया भी काफी तेज रहती है।