Get App

LPG Cylinder Price: 1 जून को 1100 के पार हो सकता है LPG रसोई गैस सिलेंडर का प्राइस! अभी से कर लें बुकिंग

LPG Cylinder Price: कंपनियों ने 19 मई को रसोई गैस सिलेंड़र के दाम में 3.50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी थी। अब फिर 1 जून के गैस सिलेंडर के दाम तय होने हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 28, 2022 पर 5:48 PM
LPG Cylinder Price: 1 जून को 1100 के पार हो सकता है LPG रसोई गैस सिलेंडर का प्राइस! अभी से कर लें बुकिंग
आपको घर के लिए सिलेंडर लेना है तो 1 जून से पहले बुक कर लें।

LPG Cylinder Price: हर महीने की पहली तारीख को LPG रसोई गैस सिलेंडर के दाम तय होते हैं। कंपनियों ने 19 मई को रसोई गैस सिलेंड़र के दाम में 3.50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी थी। अब फिर 1 जून के गैस सिलेंडर के दाम तय होने हैं। ऐसी खबरें आ रही है कि रसोई गैस एलपीजी सिलेंडर एक बार फिर महंगा हो सकता है और इसके दाम जल्द 1100 रुपये के पार पहुंच सकते हैं। ऐसे में अगर आपको घर के लिए सिलेंडर लेना है तो 1 जून से पहले बुक कर लें, ताकि कम कीमत में सिलेंडर खरीद सकें।

दिल्ली में इतने हैं सिलेंडर के दाम

अभी दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 1003 रुपये है। मुंबई में घरेलू एलपीजी की कीमत 1002.50 रुपये प्रति सिलेंडर है। जबकि, कोलकाता में एक ग्राहक को रसोई गैस सिलेंडर के लिए 1,029 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, चेन्नई में एक ग्राहक को घरेलू सिलेंडर के लिए आज से 1,058.50 रुपये देने होंगे।

7 मई को बढ़ाए थे दाम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें