Get App

गलत अकाउंट पर भेज दिया है पैसा तो करें ये काम, SBI ने ग्राहकों को ट्वीट के जरिए दी सलाह

हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एक कस्टमर को इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ा। जिसके बाद उसने एसबीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी शिकायत की। SBI को टैग करते हुए उस ग्राहक ने लिखा कि TheOfficialSBI मैंने गलती से किसी गलत अकाउंट नंबर में अपना पैसा भेज दिया है। मैंने हेल्पलाइन द्वारा बताए अनुसार सारी जानकारी अपनी शाखा को दे दी है। फिर भी मेरी शाखा रिवर्सल के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे रही है

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Jun 24, 2023 पर 2:22 PM
गलत अकाउंट पर भेज दिया है पैसा तो करें ये काम, SBI ने ग्राहकों को ट्वीट के जरिए दी सलाह
इस ट्वीट के जवाब में SBI ने कहा कि ऐसे मामलों में जहां कोई कस्टमर किसी गलत अकाउंट में पैसा भेज दिया है तो वहां पर होम ब्रांच बिना किसी दंड के दूसरे बैंकों के साथ फॉलो अप प्रोसेस को शुरू करेगा

आज कल ऑनलाइन तरीके से पैसे ट्रांसफर करने और ट्रांजैक्शन का चलन काफी तेजी से बढ़ गया है। हालांकि जहां इससे लोगों की सुविधाओं में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है तो वहीं कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि लोग गलती से किसी दूसरे अकाउंट में अपना पैसा ट्रांसफर कर देते हैं। हालांकि गलत अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर देने के बाद हमारे मन में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि क्या हमारे पैसे वापस आ सकते हैं या फिर नहीं? अब इस मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ग्राहकों को सलाह दी है।

SBI कस्टमर को करना पड़ा था समस्या का सामना

हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एक कस्टमर को इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ा। जिसके बाद उसने एसबीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी शिकायत की। SBI को टैग करते हुए उस ग्राहक ने लिखा कि TheOfficialSBI मैंने गलती से किसी गलत अकाउंट नंबर में अपना पैसा भेज दिया है। मैंने हेल्पलाइन द्वारा बताए अनुसार सारी जानकारी अपनी शाखा को दे दी है। फिर भी मेरी शाखा रिवर्सल के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे रही है।

बड़े काम है टाटा न्यू HDFC बैंक रूपे क्रेडिट कार्ड, हर बार पेमेंट करने पर आपको मिलेगा कैशबैक

क्या कहा SBI ने

सब समाचार

+ और भी पढ़ें