आज कल ऑनलाइन तरीके से पैसे ट्रांसफर करने और ट्रांजैक्शन का चलन काफी तेजी से बढ़ गया है। हालांकि जहां इससे लोगों की सुविधाओं में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है तो वहीं कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि लोग गलती से किसी दूसरे अकाउंट में अपना पैसा ट्रांसफर कर देते हैं। हालांकि गलत अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर देने के बाद हमारे मन में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि क्या हमारे पैसे वापस आ सकते हैं या फिर नहीं? अब इस मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ग्राहकों को सलाह दी है।