आज के समय में मोबाइल फोन्स सभी लोगों के लिए जरूरत का एक अहम हिस्सा बन चुका है। मोबाइल फोन्स से ही हमारे कई सारे बैकिंग, ऑनलाइन पेमेंट, एंटरटेनमेंट, टिकट बुकिंग, एजुकेशन और ऑनलाइन शॉपिंग जैसे कई सारे काम होते हैं। ये सभी काम होते रहें इसके लिए मोबाइल में प्रॉपर नेटवर्क होना बेहद जरूरी है। कई बार नेटवर्क न होने या फिर बार बार नेटवर्क जाने की वजह से हमें कई सारी दिक्कतें भी होने लगती हैं। इसलिए आप जहां भी हैं, वहां नेटवर्क बहुत तेज होना चाहिए। ऐसे में हमें यह जानना बेहद जरूरी होता है कि आखिर हमारे एरिया में किस कंपनी का नेटवर्क अच्छा है।