फिनटेक कंपनी PhonePe ने श्रीलंका में यूपीआई पेमेंट को सक्षम बनाने के लिए लंकापे (LankaPay) के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है। इसका मतलब है कि अब पूरे श्रीलंका में फैले लंकाक्यूआर मर्चेंट पॉइंट्स पर भारतीय पर्यटक PhonePe के जरिए यूपीआई का उपयोग कर आसानी से भुगतान कर सकेंगे।