भारत सरकार ने किसानों को शानदार तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने बेहतर मूल्य और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में उतार-चढ़ाव को कंट्रोल करने के लिए पीएम आशा योजना को जारी रखने की मंजूरी दी है। इस सरकारी स्कीम को साल 2025-26 तक जारी रखने का फैसला किया है। इस योजना में सरकार को 35,000 करोड़ रुपये खर्च करना होगा। इस योजना के जरिए किसानों को उनकी फसलों और अन्य वस्तुओं पर अच्छी कीमत दिलाने के लिए वस्तुओं की कीमतों को कंट्रोल करने की कोशिश की जाती है।