भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक ओर जहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार वापसी की तो वहीं पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी उनसे पीछे नहीं रहे।

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक ओर जहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार वापसी की तो वहीं पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी उनसे पीछे नहीं रहे।
फॉर्म पर उठ रहे सवालों के बीच विराट कोहली ने हर एक मैच में रन बनाए। इस सीरीज में कोहली ने कुल 135 रन, 102 रन और 65* रनों की पारियां खेलीं। इस प्रदर्शन के दम पर उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में 20वां प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिला। वहीं रोहित शर्मा ने भी सीरीज में दो अर्धशतक लगाए। अपने इस प्रदर्शन के कारण ही विराट कोहली ने आईसीसी की वनडे रैंकिंग में लंबी छलांग मार दी है। कोहली अभी तक पहले नंबर की कुर्सी पर तो नहीं पहुंचे हैं, लेकिन उन्होंने रोहित शर्मा के सामने बड़ी चुनौती जरूर पेश कर दी है।
विराट कोहली ने मारी बहुत लंबी छलांग
रोहित शर्मा ने नंबर 1 की पोज़िशन पर अपनी पकड़ बरकरार रखी है, जबकि विराट कोहली दो स्थान ऊपर चढ़कर दुनिया के नंबर 2 बल्लेबाज़ बन गए हैं। अब दोनों के बीच अंतर सिर्फ़ आठ रेटिंग पॉइंट्स का रह गया है। कोहली के साथ-साथ भारत के अन्य बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में भी बदलाव हुआ है। केएल राहुल 14वें स्थान से उठकर 12वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं शुभमन गिल, जो हाल ही में चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज़ नहीं खेल पाए, अपनी 5वीं रैंक बनाए हुए हैं। चोट से जूझ रहे श्रेयस अय्यर टॉप 10 से बाहर हो गए हैं और अब 11वें स्थान पर हैं।
दोनों बल्लेबाजों का कमाल का प्रदर्शन
ODI करियर को लेकर चल रही तमाम अटकलों के बीच, इन दोनों अनुभवी बल्लेबाज़ों ने फिर साबित कर दिया है कि क्यों उन्हें भारत के बेहतरीन व्हाइट-बॉल क्रिकेटरों में गिना जाता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ बने। उन्होंने तीन मैचों की ODI सीरीज़ में 101 की औसत से 202 रन बनाए। रोहित ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू ODI सीरीज़ में भी अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखा और अपने खाते में 146 रन और जोड़े।
दूसरी तरफ, विराट कोहली—जिन्हें सुनील गावस्कर ने अब तक का सबसे महान ODI बल्लेबाज़ बताया था—ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत लगातार दो बार बिना खाता खोले आउट होकर की। लेकिन उन्होंने दौरे को शानदार अंदाज़ में समाप्त करते हुए नाबाद 74 रन बनाए। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने लगातार दो शतक जड़े और फिर एक नाबाद अर्धशतक बनाकर भारत को 2-1 से सीरीज़ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। कोहली ने इस सीरीज़ में 151 की औसत से कुल 302 रन बनाए और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ भी चुने गए।
विराट कोहली आखिरी बार 2021 में ODI रैंकिंग में नंबर 1 पर थे। अब जनवरी में भारत न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बाइलेटरल ODI सीरीज़ खेलेगा, जहाँ रोहित और कोहली के बीच फिर से टॉप पोज़िशन की होड़ देखने को मिल सकती है। उधर, रैंकिंग में कुलदीप यादव को भी बड़ा फायदा मिला है। वह तीन स्थान ऊपर बढ़कर राशिद खान और जोफ्रा आर्चर के बाद दुनिया के तीसरे सर्वश्रेष्ठ ODI गेंदबाज़ बन गए हैं। कुलदीप ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों में 20.78 की औसत से कुल 9 विकेट झटके।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।