Get App

साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद रोहित के सामने विराट की चुनौती! ICC रैंकिग में दिखा गजब का फेरबदल

ICC Rankings : रोहित शर्मा ने नंबर 1 की पोज़िशन पर अपनी पकड़ बरकरार रखी है, जबकि विराट कोहली दो स्थान ऊपर चढ़कर दुनिया के नंबर 2 बल्लेबाज़ बन गए हैं। अब दोनों के बीच अंतर सिर्फ़ आठ रेटिंग पॉइंट्स का रह गया है। कोहली के साथ-साथ भारत के अन्य बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में भी बदलाव हुआ है। केएल राहुल 14वें स्थान से उठकर 12वें नंबर पर आ गए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 4:17 PM
साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद रोहित के सामने विराट की चुनौती! ICC रैंकिग में दिखा गजब का फेरबदल
विराट कोहली ने मारी बहुत लंबी छलांग, अब रोहित शर्मा के सामने चुनौती

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक ओर जहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार वापसी की तो वहीं पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी उनसे पीछे नहीं रहे।

फॉर्म पर उठ रहे सवालों के बीच विराट कोहली ने हर एक मैच में रन बनाए। इस सीरीज में कोहली ने कुल 135 रन, 102 रन और 65* रनों की पारियां खेलीं। इस प्रदर्शन के दम पर उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में 20वां प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिला। वहीं रोहित शर्मा ने भी सीरीज में दो अर्धशतक लगाए। अपने इस प्रदर्शन के कारण ही विराट कोहली ने आईसीसी की वनडे रैंकिंग में लंबी छलांग मार दी है। कोहली अभी तक पहले नंबर की कुर्सी पर तो नहीं पहुंचे हैं, लेकिन उन्होंने रोहित शर्मा के सामने बड़ी चुनौती जरूर पेश कर दी है।

विराट कोहली ने मारी बहुत लंबी छलांग

रोहित शर्मा ने नंबर 1 की पोज़िशन पर अपनी पकड़ बरकरार रखी है, जबकि विराट कोहली दो स्थान ऊपर चढ़कर दुनिया के नंबर 2 बल्लेबाज़ बन गए हैं। अब दोनों के बीच अंतर सिर्फ़ आठ रेटिंग पॉइंट्स का रह गया है। कोहली के साथ-साथ भारत के अन्य बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में भी बदलाव हुआ है। केएल राहुल 14वें स्थान से उठकर 12वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं शुभमन गिल, जो हाल ही में चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज़ नहीं खेल पाए, अपनी 5वीं रैंक बनाए हुए हैं। चोट से जूझ रहे श्रेयस अय्यर टॉप 10 से बाहर हो गए हैं और अब 11वें स्थान पर हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें