Get App

इस योजना से किसानों को मिलेगी बुढ़ापे में पेंशन, जानिए क्या है योजना? कैसे उठाएं फायदा?

PM Kisan Maan Dhan Yojana: पीएम किसान मानधन योजना एक पेंशन स्कीम है। यह किसानों के लिए किसी बुढ़ापे की लाठी से कम नहीं है। इस योजना के तहत किसानों को 60 साल के बाद हर महीने 3000 रुपये पेंशन दी जाती है। इसका फायदा उठाने के लिए हर महीने 55 रुपये जमा करना होता है। आइये जानते हैं किसान इस योजना का कैसे फायदा उठा सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 16, 2024 पर 5:13 PM
इस योजना से किसानों को मिलेगी बुढ़ापे में पेंशन, जानिए क्या है योजना? कैसे उठाएं फायदा?
PM Kisan Maan Dhan Yojana: प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (पीएम-केएमवाई) 12 सितंबर 2019 को शुरू की गई थी।

भारत एक कृषि प्रधान देश है। जिसमें आज भी देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा कृषि पर निर्भर है। खासतौर से ग्रामीण भारत अपनी आजीविका के लिए कृषि और पशुपालन पर निर्भर हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने किसानों को फयदा पहुंचाने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। इसका फायदा ज्यादातर किसान उठा रहे हैं। हालांकि कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनके बारे में किसानों को नहीं मालूम है। ऐसे ही एक योजना “प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना” है। यह एक पेंशन योजना है। इसमें किसानों की उम्र 60 साल पूरी होने के बाद हर महीने पेंशन दी जाती है।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (पीएम-केएमवाई) 12 सितंबर 2019 को शुरू की गई थी। इस योजना के 5 साल पूरे हो चुके हैं। यह योजना किसानों के बुढ़ापे में किसी लाठी से कम नहीं है। किसानों को हर महीने 55 रुपये जमा करना होता है। इसके बाद हर महीने 3,000 रुपये पेंशन दी जाती है।

जानिए क्या है पीएम किसान मानधन योजना

गुजरात के जूनागढ़ जिला कृषि अधिकारी विक्रम सिंह चौहान का कहना है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा उठाने वाले सभी किसानों को पीएम किसान मानधन योजना का फायदा मिलता है। इसमें कम से हर महीने निवेश करने पर पेंशन के हकदार हो सकते हैं। जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर से कम खेती है। वो किसान इस योजना में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें