Get App

PM Kisan Yojana: सरकार ने दी ये सुविधा, घर बैठे करें ये काम, फौरन मिलेंगे 2000 रुपये

PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसानों को 13वीं किश्त का फायदा मिल चुका है। अब देश के किसान 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच किसानों को e-kyc करने की सुविधा घर बैठे मुहैया करा दी है। इसके लिए सरकार ने पीएम किसान मोबाइल ऐप लॉन्च कर दिया है। बिना e-kyc के 14वीं किश्त का फायदा उठाना मुश्किल हो जाएगा

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Jun 26, 2023 पर 3:38 PM
PM Kisan Yojana: सरकार ने दी ये सुविधा, घर बैठे करें ये काम, फौरन मिलेंगे 2000 रुपये
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं

PM Kisan Yojana: देश के किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। इसमें पीएम किसान सम्मान निधि योजना है। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। देश के करोड़ों किसान 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। किसानों का यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। कहा जा रहा कि जुलाई के पहले हफ्ते में किसानों के अकाउंट में 14वीं किश्त भेज दी जाएगी। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को 3 किश्तों में साल भर में 6000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। हर एक किश्त में 2000 रुपये मिलते हैं। हर 4 महीने में एक किश्त जारी की जाती है।

PM Kisan Yojana: घर बैठे खुद से करें e-KYC

बिना e-KYC के पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा नहीं उठा सकते हैं। लिहाजा सरकार ने किसानों के लिए e-KYC की सुविधा घर बैठे मुहैया करा दी है। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है। यह ऐप पूरी तरह से फेस ऑथेंटिकेशन फीचर से लैस है। यह ऐप पहले किसानों के चेहरे को वेरिफाई करेगा। इसके बाद किसानों को योजना का फायदा मिलेगा। किसान इस ऐप के जरिए चेहरा स्कान करके अपनी e-KYC प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इससे वन टाइम पासवर्ड या फिंगरप्रिंट का झंझट खत्म हो जाएगा। यह सुविधा उन बुजुर्ग किसानों के लिए बेहद फायदेमंद होगी। जिनके मोबाइल नंबर आधार से जुड़े नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें