देश के करोड़ों किसानों का लंबा इंतजार खत्म होने के समय आ गया है। कुछ ही देर बाद करोड़ों किसानों के अकाउंट में केंद्र सरकार की ओर से पैसे भेजे जाएंगे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किश्त जारी करेंगे। देश के 9.8 करोड़ पात्र किसानों के बैंक खातों में करीब 22,000 करोड़ रुपये डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) योजना के तहत जमा किए जाएंगे। बता दें कि पीएम किसान योजना की 18वीं किश्त अक्टूबर 2025 में जारी की गई थी। तब 9.4 करोड़ किसानों को करीब 20,000 करोड़ रुपये मिले थे।