Get App

PM Kisan Yojana: पीएम मोदी आज बिहार के भागलपुर से जारी करेगे 19 वीं किश्त, किसानों को मिलेंगे 2000 रुपये

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) छोटे और सीमांत किसानों को ध्यान में रखकर मोदी सरकार ने शुरू की है। इस योजना के तहत अब तक किसानों को 18 किश्तों में पैसे मिल चुके हैं। आज (24 फरवरी 2025) योजना की 19वीं किश्त जारी की जाएगी। इस योजना से करोड़ों किसानों को फायदा हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 24, 2025 पर 9:49 AM
PM Kisan Yojana: पीएम मोदी आज बिहार के भागलपुर से जारी करेगे 19 वीं किश्त, किसानों को मिलेंगे 2000 रुपये
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं।

देश के करोड़ों किसानों का लंबा इंतजार खत्म होने के समय आ गया है। कुछ ही देर बाद करोड़ों किसानों के अकाउंट में केंद्र सरकार की ओर से पैसे भेजे जाएंगे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किश्त जारी करेंगे। देश के 9.8 करोड़ पात्र किसानों के बैंक खातों में करीब 22,000 करोड़ रुपये डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) योजना के तहत जमा किए जाएंगे। बता दें कि पीएम किसान योजना की 18वीं किश्त अक्टूबर 2025 में जारी की गई थी। तब 9.4 करोड़ किसानों को करीब 20,000 करोड़ रुपये मिले थे।

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। किसानों के ये पैसे 3 किश्तों में दिए जाते हैं। हर एक किश्त 2,000 रुपये की होती है। आमतौर पर पीएम किसान सम्मान निधि की पीएम पहली किश्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किश्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किश्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है।

इन किसानों को मिलेंगे पैसे

पीएम किसान योजना का फायदा उठाने के लिए किसानों को ई-केवाई सी कराना बेहद जरूरी है। अगर नहीं कराया है तो किश्त का लाभ नहीं मिलेगा। ई-केवाईसी के काम को अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से या फिर योजना की आधिकारिक वेबसाइट से करवा सकते हैं। ई-केवाईसी के अलावा किसानों को भू-सत्यापन का काम करवाना भी जरूरी है। इसमें किसानों की जमीन का वेरिफिकेशन होता है। इसलिए अगर आपने ये काम नहीं करवाया है तो आपकी किश्त अटक सकती है। वहीं किश्त का फायदा उठाने के लिए बैंक खाते से आधार कार्ड का लिंक होना भी जरूरी है। इसके अलावा बैंक खाते में डीबीटी का ऑप्शन भी ऑन होना चाहिए। अगर आपने ये सभी काम करवा रखे हैं तो आपको 19वीं किश्त के 2000 रुपये मिल सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें