Get App

PM Kisan Yojana: पीएम किसान पर आया बड़ा अपडेट, 14वीं किश्त पाने के लिए 15 जून तक करें यह काम

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा उठाने के लिए केंद्र सरकार ने e-KYC जरूरी कर दिया है। इस बीच केंद्र सरकार ने कहा है कि 14वीं किश्त का फायदा उठाने के लिए किसान 15 जून तक e-KYC जरूर करा लें। ऐसे में अगर आप e-KYC नहीं कराते हैं तो 14वीं किश्त अटक सकती है। वहीं भू सत्यापन कराना भी बहुत जरूरी है

Jitendra Singhअपडेटेड Jun 11, 2023 पर 4:25 PM
PM Kisan Yojana: पीएम किसान पर आया बड़ा अपडेट, 14वीं किश्त पाने के लिए 15 जून तक करें यह काम
PM Kisan Yojana के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं

PM Kisan Yojana: देश के करोडों किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। ऐसे ही केंद्र सरकार की एक योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना है। वहीं इस योजना से जुड़े मामले में केंद्र सरकार ने एक अहम ऐलान किया है। सरकार का कहना है कि 14 वीं किश्त का फायदा उठाने के लिए देश के सभी 15 जून तक e-KYC करा लें। जिन किसानों को e-KYC नहीं होगा। उनकी 14वीं किश्त अटक सकती है। दरअसल पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा उठाने के लिए किसानों को e-KYC कराना बेहद जरूरी है।

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे किसानों को हर साल 3 किश्तों में दिए जाते हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये मिलते हैं। हर एक किश्त 4 महीने में जारी की जाती है।

15 जून तक कराएं e-KYC

हरियाणा सरकार ने किसानों से 15 जून तक e-KYC करने की अपील की है। सरकार ने ट्वीट के जरिए कहा है कि 14वीं किश्त का फायदा उठाने के लिए e-KYC बहुत जरूरी है। इसे आप तीन तरीके से कर सकते हैं। पहला ऑनलाइन कर सकते हैं। दूसरा अपने गांव में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कैंप में जाकर e-KYC करा सकते हैं। वहीं गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध PMKISAN GOI ऐप फेस के जरिए अथेंटिफिकेशन के जरिए e-KYC करा सकते हैं। इसके लिए 15 जून तक का समय दिया गया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार की ओर से 15 जून के बाद किसानों के अकाउंट में कभी भी 14वीं किश्त के पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें