PM Kisan Yojana: देश के करोडों किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। ऐसे ही केंद्र सरकार की एक योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना है। वहीं इस योजना से जुड़े मामले में केंद्र सरकार ने एक अहम ऐलान किया है। सरकार का कहना है कि 14 वीं किश्त का फायदा उठाने के लिए देश के सभी 15 जून तक e-KYC करा लें। जिन किसानों को e-KYC नहीं होगा। उनकी 14वीं किश्त अटक सकती है। दरअसल पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा उठाने के लिए किसानों को e-KYC कराना बेहद जरूरी है।