PM Kisan Yojana: देश में ज्यादातर किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है। बहुत से ऐसे किसान हैं जिन्हें फसल का नुकसान झेलना पड़ता है। ऐसे में केंद्र सरकार ने किसानों की आर्थिक मदद के लिए कई योजनाएं चलाती है। इसी तरह की एक योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) है। इस योजना के तहत किसानों को पैसे बढ़ाने जाने की संभावना जताई जा रही थी। इस बीच केंद्रीय कृषि और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Agriculture and Family Welfare) ने कहा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत सालाना 6000 रुपये से बढ़ाकर 8000 रुपये सालाना करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।