Get App

PM Kisan Yojana: हर किश्त में तेजी से कम हो रहें लाभार्थी किसान, जानिए वजह

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 14वीं किश्त के 2000 रुपये जल्द ही किसानों के अकाउंट में आ सकते हैं। माना जा रहा है कि जून के पहले हफ्ते में किसानों को तोहफा मिल सकता है। इन दिनों भूलेखों का सत्यापन भी चल रहा है। इसके साथ ही बहुत से किसानों को e-KYC भी अधूरा है। ऐसे में बहुत से किसानों के नाम इस लिस्ट से बाहर हो रहा है

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड May 29, 2023 पर 4:15 PM
PM Kisan Yojana: हर किश्त में तेजी से कम हो रहें लाभार्थी किसान, जानिए वजह
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं

PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। इसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी शामिल है। केंद्र सरकार की यह योजना सबसे पसंदीदा योजनाओं में से एक है। अब तक इस योजना के तहत देश के किसानों को 13 किश्तों में फायदा मिल चुका है। देश के करोड़ों किसान 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि जून के पहले हफ्ते में सरकार 14वीं किश्त जारी कर सकती है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इस बीच पिछले कुछ किश्तों से लाभार्थी किसानों की संख्या में तेजी से गिरावट आई है।

अगर आप योग्य किसान हैं और अभी तक योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो जल्द करा लें। PMKSNY में रजिस्टर्ड किसान भी ई-केवाईसी (PM Kisan e KYC) और भू-सत्यापन का काम करवा लें, जिससे आपको किश्त का पैसा मिल सके।

घट रही है लाभार्थी किसानों की संख्या

पीएम किसान योजना को लेकर देशभर में भूलेखों का सत्यापन चल रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या मे किसानों का नाम लाभार्थी सूची से हटाया जा सकता है। पिछली किश्तों में भूलेखों के सत्यापन में कई लोग अवैध तरीके से पीएम किसान योजना का फायदा उठाते हुए पाए गए थे। ऐसे में इन लोगों का नाम पीएम किसान योजना के लाभार्थी सूची से हटाया गया था। वहीं इस योजना का फायदा उठाने के लिए e-KYC कराना भी बहुत जरूरी है। जिन किसानों ने अभी तक e-KYC नहीं कराई है। उन्हें 14वीं किश्त का फायदा मिलना मुश्किल हो जाएगा। लिहाजा 14वीं किश्त के आने के पहले e-KYC जरूर करा लें। सरकार ने फर्जीवाड़ा रोकने के लिए e-KYC जैसे कदम उठाए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें