असंगठित क्षेत्र के वर्कर्स को बुढ़ापे में वित्तीय सुरक्षा देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना चल रही है। इसके तहत सरकार 15000 रुपये से कम इनकम वाले मजदूरों को 60 साल की उम्र के बाद 3000 रुपये हर महीने पेंशन मिलेगी। इस योजना के तहत हर महीना सिर्फ 55 रुपये निवेश करना होगा। यह योजना बुढ़ापे की लाठी से कम नहीं है। सरकार की ज्यादातर योजनाएं देश के गरीब तबके के लिए होती हैं। समाज के वह लोग जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होते है। सरकार उन्हें अलग-अलग योजनाओं के तहत मदद करती है।