Get App

EPF Portal Glitch: कैसे करें EPF में ई-नॉमिनेशन? वेबसाइट हर बार हो जाती है ठप, यूजर्स कर रहें हैं शिकायत

ई-नॉमिनेशन फाइल करने और आधार नंबर को UAN नंबर से लिंक करने के लिए कई यूजर्स ईपीएफओ की साइट पर परेशानी का सामना कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 26, 2022 पर 3:46 PM
EPF Portal Glitch: कैसे करें EPF में ई-नॉमिनेशन? वेबसाइट हर बार हो जाती है ठप, यूजर्स कर रहें हैं शिकायत
EPF Portal Glitch: कैसे करें EPF में ई-नॉमिनेशन? वेबसाइट हर बार हो जाती है ठप, यूजर्स कर रहें हैं शिकायत

EPFO Portal Down: ई-नॉमिनेशन फाइल करने और आधार नंबर को UAN नंबर से लिंक करने के लिए कई यूजर्स ईपीएफओ की साइट पर परेशानी का सामना कर रहे हैं। ईपीएफओ के मुताबिक PF नॉमिनेशन में दिये गये नाम को अंतिम माना जाएगा और नए नॉमिनेशन के बाद पहले वाला नॉमिनेशन रद्द कर दिया जाएगा। कई सारे यूजर्स अपना नॉमिनेशन बदलने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से EPFO का पोर्टल डाउन है। कई यूजर्स ने ट्विटर पर गड़बड़ी की शिकायत भी की है।

EPFO की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है कि सर ईपीएफओ वेबसाइट काम नहीं करती.. लाखों कर्मचारी शिकायत कर रहे हैं और अभी तक कोई सार्थक कार्रवाई नहीं हुई है। आशा है कि आप अपनी टीम को इस मामले को देखने की सलाह देंगे

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें