Get App

Ration Card e-KYC: 5 लाख लाभार्थियों की ई-केवाईसी अब भी बाकी, सरकार ने 30 अप्रैल तक बढ़ाई डेडलाइन

Ration Card e-KYC: केंद्र सरकार ने राशन कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी की अंतिम तारीख चौथी बार बढ़ाकर 30 अप्रैल 2025 कर दी है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह आखिरी मौका है। तय समय तक ई-केवाईसी नहीं कराने वालों के राशन कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे और उन्हें सरकारी अनाज मिलना बंद हो जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 04, 2025 पर 8:14 AM
Ration Card e-KYC:  5 लाख लाभार्थियों की ई-केवाईसी अब भी बाकी, सरकार ने 30 अप्रैल तक बढ़ाई डेडलाइन
Ration Card e-KYC: प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी और जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि लोग समय रहते ई-केवाईसी करवा सकें।

केंद्र सरकार ने राशन कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी कराने की समय-सीमा एक बार फिर बढ़ा दी है, जिससे लाखों लाभार्थियों को बड़ी राहत मिली है। अब सभी उपभोक्ताओं को 30 अप्रैल 2025 तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। पहले यह अंतिम तिथि 31 मार्च थी, लेकिन भारी संख्या में लोगों की ई-केवाईसी अधूरी रहने के कारण सरकार ने ये निर्णय लिया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि ये चौथा और अंतिम मौका है, और इसके बाद समय-सीमा आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। यदि कोई लाभार्थी इस अवसर का लाभ नहीं उठाता, तो उसका राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा और सरकारी अनाज मिलने की सुविधा समाप्त कर दी जाएगी।

सरकार की इस सख्ती का उद्देश्य राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाना और फर्जीवाड़ा रोकना है। इसके लिए राज्य और जिला प्रशासन को भी सख्त निगरानी और प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए हैं।

5 लाख से अधिक लाभार्थी ई-केवाईसी से वंचित

किशनगंज जिले में कुल 15,76,222 राशन कार्डधारी उपभोक्ता पंजीकृत हैं, जिनमें से अब तक 10,66,102 लोगों की ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। ये कुल लक्ष्य का 67.64 प्रतिशत है। यानी अभी भी 5,10,120 उपभोक्ता (32.36%) ई-केवाईसी नहीं करवा सके हैं, जो एक चिंताजनक स्थिति है। इतनी बड़ी संख्या में पेंडेंसी यह संकेत देती है कि या तो लोग जानकारी के अभाव में हैं या फिर सुविधा की कमी से जूझ रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें