केंद्र सरकार ने राशन कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी कराने की समय-सीमा एक बार फिर बढ़ा दी है, जिससे लाखों लाभार्थियों को बड़ी राहत मिली है। अब सभी उपभोक्ताओं को 30 अप्रैल 2025 तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। पहले यह अंतिम तिथि 31 मार्च थी, लेकिन भारी संख्या में लोगों की ई-केवाईसी अधूरी रहने के कारण सरकार ने ये निर्णय लिया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि ये चौथा और अंतिम मौका है, और इसके बाद समय-सीमा आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। यदि कोई लाभार्थी इस अवसर का लाभ नहीं उठाता, तो उसका राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा और सरकारी अनाज मिलने की सुविधा समाप्त कर दी जाएगी।