अगर आपका भी किसी बैंक में सेविंग अकाउंट है और आपने लगभग 10 सालों से उसका इस्तेमाल नहीं किया तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। अगर आपने अपने सेविंग अकाउंट का इस्तेमाल पिछले 10 सालों के दौरान नहीं किया है तो 1 जून 2023 से इसमें कुछ बदलाव होने जा रहा है। दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 100 डेज 100 पे के नाम से एक खास अभियान चलाया है। इस अवधि के दौरान बैंकों में पड़े अनक्लेम्ड डिपॉजिट का सेटलमेंट किया जाएगा।