Get App

RBI ने शुरू किया 100 डेज 100 पे प्रोग्राम, किया जाएगा बैंकों में पड़े अनक्लेम्ड डिपॉजिट का सेटलमेंट

अगर आपने अपने सेविंग अकाउंट का इस्तेमाल पिछले 10 सालों के दौरान नहीं किया है तो 1 जून 2023 से इसमें कुछ बदलाव होने जा रहा है। दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 100 डेज 100 पे के नाम से एक खास अभियान चलाया है। इस अवधि के दौरान बैंकों में पड़े अनक्लेम्ड डिपॉजिट का सेटलमेंट किया जाएगा। RBI की गाइडलाइन के मुताबिक ऐसे सेविंग और करंट अकाउंट जो 10 सालों से इस्तेमाल में नहीं है या फिर मेच्योरिटी की तारीख से 10 सालों के अंदर उसमें जमा रकम के लिए क्लेम नहीं किया गया है उनको अनक्लेम्ड डिपॉजिट माना जाता है

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड May 20, 2023 पर 2:37 PM
RBI ने शुरू किया 100 डेज 100 पे प्रोग्राम, किया जाएगा बैंकों में पड़े अनक्लेम्ड डिपॉजिट का सेटलमेंट
दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 100 डेज 100 पे के नाम से एक खास अभियान चलाया है।

अगर आपका भी किसी बैंक में सेविंग अकाउंट है और आपने लगभग 10 सालों से उसका इस्तेमाल नहीं किया तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। अगर आपने अपने सेविंग अकाउंट का इस्तेमाल पिछले 10 सालों के दौरान नहीं किया है तो 1 जून 2023 से इसमें कुछ बदलाव होने जा रहा है। दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 100 डेज 100 पे के नाम से एक खास अभियान चलाया है। इस अवधि के दौरान बैंकों में पड़े अनक्लेम्ड डिपॉजिट का सेटलमेंट किया जाएगा।

इस तरह की रकम मानी जाएगी अनक्लेम्ड

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की गाइडलाइन के मुताबिक ऐसे सेविंग और करंट अकाउंट जो 10 सालों से इस्तेमाल में नहीं है या फिर मेच्योरिटी की तारीख से 10 सालों के अंदर उसमें जमा रकम के लिए क्लेम नहीं किया गया है उनको अनक्लेम्ड डिपॉजिट माना जाता है। खास तौर पर इस तरह के डिपॉजिट को बैंकों की तरफ से आरबीआई के डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड (DEA) में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

7th Pay Commission: ये राज्य बढ़ा चुके हैं कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, चेक करें क्या आपका राज्य है लिस्ट में शामिल

क्या कहा था RBI ने

सब समाचार

+ और भी पढ़ें