Get App

Vijay Sales पर Republic Day सेल हुई शुरू, iPhones-laptops पर मिलेगा 65% तक डिस्काउंट

Republic Day sale: अगर आप कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और गैजेट खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस सेल का फायदा उठा सकते हैं। इस सेल में अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर 65% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। रिटेलर ने कई बैंक ऑफर्स की घोषणा भी की है जिनका खरीदार लाभ उठा सकते हैं

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Jan 22, 2023 पर 9:13 PM
Vijay Sales पर Republic Day सेल हुई शुरू, iPhones-laptops पर मिलेगा 65% तक डिस्काउंट
Republic Day sale on Vijay Sales

Republic Day sale on Vijay Sales: कंज्यूमर रिटेल कंपनी Vijay Sales पर रिपब्लिक डे सेल (Republic Day sale) लाइव हो गया है। अगर आप कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और गैजेट खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस सेल का फायदा उठा सकते हैं। इस सेल में अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर 65% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। खरीदारों को इसके ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। रिटेलर ने कई बैंक ऑफर्स की घोषणा भी की है जिनका खरीदार लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस सेल में अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर कितना डिस्काउंट और बैंक ऑफर है।

बैंक ऑफर

ICICI बैंक कार्डधारकों को 25 जनवरी से क्रेडिट और डेबिट कार्ड EMI खरीद पर 3,000 रुपये तक की 7.5% की तत्काल छूट मिलेगी। इस ऑफर के लिए मैक्सिमम ट्रांजेक्शन लिमिट 20,000 है। नॉन-ईएमआई लेनदेन के लिए विजय सेल्स ने 20,000 रुपये से अधिक की खरीद के लिए ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1,500 रुपये की छूट की घोषणा की है। यह छूट 1 लाख से अधिक की खरीद पर ईएमआई और नॉन-ईएमआई लेनदेन दोनों के लिए 5,000 रुपये हो गई है।

इसी तरह, अमेरिकन एक्सप्रेस कार्डधारक 25 जनवरी से 7.5% तक की तत्काल छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसमें ईएमआई के लिए 5,000 रुपये की छूट और 25,000 रुपये से अधिक की नॉन-ईएमआई खरीदारी शामिल होगी। HSBC कार्ड धारकों के लिए 20,000 रुपये से अधिक की क्रेडिट कार्ड EMI खरीदारी पर 7,500 रुपये तक की 7.55% की तत्काल छूट है। यस बैंक के कस्टमर्स को 15,000 रुपये से अधिक की ईएमआई खरीदारी पर 2,000 रुपये तक की 5% तत्काल छूट मिलेगी। बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए ₹2,500 तक की 5% छूट है। न्यूनतम लेनदेन सीमा ₹40,000 और उससे अधिक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें