RO Filter change: आज के समय में ज्यादातर घरों में पीने के पानी को साफ करने के लिए RO (Reverse Osmosis - रिवर्स ऑस्मोसिस) का इस्तेमाल किया जा रहा है। कई शहरों मे तो खारे पानी को घरों में आरओ की मदद से पीने योग्य बनाया जाता है। RO टेक्निक के जरिए घर पर शुद्ध पानी का इस्तेमाल कर पाते हैं। इस टेक्निक में फिल्टर का अहम रोल होता है। इसकी वजह ये है कि यह पानी की सफाई और उसमें मौजूद अशुद्धियों को निकालने में मदद करता है। ऐसे में बहुत से लोगों के दिमाग में यह सवाल आता रहता है कि आखिर इसके फिल्टर को कब बदलना चाहिए?