भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने NRI ग्राहकों के लिए एक नई सर्विस को शुरू किया है। SBI के NRI ग्राहक अब अपने योनो ऐप के जरिए ही डिजिटल तरीके से ही NRI और NRO सेविंग और करेंट अकाउंट को ओपन कर सकेंगे। यह सुविधा एनटीबी या फिर बैंक में नए ग्राहकों के लिए डिजाइन की गई है जो कि उनके लिए खाता खोलने के प्रोसेस को आसान बनाती है। इसके जरिए अब एसबीआई के NRI और NRO ग्राहक घर बैठे ही बेहद आसानी से ऑनलाइन तरीके से अपना अकाउंट ओपन करवा सकेंगे।