दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में इजाफा होने वाला है। दरअसल इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए सेल्फ बैगेज ड्रॉप की सुविधा को शुरू कर दिया गया है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद से अब एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स को अपना सामान जमा करने के लिए लाइन में लगने से निजात मिल सकेगी। इसके बाद एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के इंतजार का समय भी कम हो जाएगा। इस सुविधा के बाद यात्रियों का वेटिंग टाइम भी घट कर 15-20 मिनट रह जाएगा। साथ ही इस सुविधा के बाद यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर चेक इन करना भी आसान हो जाएगा।
