Switchboard Indicator: घर का बिजली बिल कम आए इसको लेकर लोग कई तरह के उपाय करते हैं। कई बार पंखे और टीवी इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं। वहीं, छोटी-छोटी चीजों पर नजर नहीं पड़ती है। इसी में से एक है स्विचबोर्ड पर लगा इंडिकेटर। इस इंडिकेटर के जरिए हमें घर में लाइट यानी बिजली होने या न होने का संकेत मिलता है। यह इंडिकेटर लाइट होने पर 24 घंटे जलता रहता है। ऐसे में बिजली बिल बढ़ाने का यह बड़ा कारण भी हो सकता है। आमतौर पर घर के कमरे से लेकर किचन तक हर जगह स्विचबोर्ड में इंडिकेटर लगे होते हैं।