Tomato Prices: देश की हर रसोई में आमतौर पर टमाटर जरूर मिलता है। लेकिन अब यह कोसों दूर होता जा रहा है। उम्मीद लगाई जा रही थी कि टमाटर के दाम अब कम होंगे। लेकिन थोक कारोबारियों का कहना है कि आम आदमी टमाटर खाने के लिए 300 रुपये प्रति किलो के हिसाब से चुकाने के लिए तैयार रहे। टमाटर के दाम पिछले एक महीने से आसमान पर पहुंचे हुए हैं। भारी बारिश के कारण टमाटर उत्पादक इलाकों में इसके उत्पादन और सप्लाई में आ रही दिक्कतों की वजह से इसके दाम और बढ़ सकते हैं।