Get App

Features Phones के लिए भी शुरू हुई UPI पेमेंट की सुविधा, जानिए कैसे करेगी काम

अब बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट के भी देश के करोड़ों फीचर फोन यूजर्स यूपीआई (UPI) पेमेंट का इस्तेमाल कर सकेंगे, RBI ने लॉन्च की नई सुविधा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 08, 2022 पर 5:11 PM
Features Phones के लिए भी शुरू हुई UPI पेमेंट की सुविधा, जानिए कैसे करेगी काम
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने 8 मार्च को फीचर फोंस के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) लॉन्च कर दिया है

UPI for Feature Phones : रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास ने 8 मार्च को फीचर फोंस के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) लॉन्च कर दिया। इसके साथ ही स्मार्टफोन और इंटरनेट नहीं होने के बावजूद देश के करोड़ों फीचर फोन यूजर्स यूपीआई (UPI) पेमेंट का इस्तेमाल करने में सक्षम हो गए हैं। इसके साथ ही, उन्होंने डिजिटल पेमेंट्स के लिए एक 24x7 हेल्पलाइन भी लॉन्च की, जिसका नाम डिजिसाथी (DigiSaathi) है।

अभी तक स्मार्टफोन यूजर्स के लिए थी यह सुविधा

सेंट्रल बैंक ने दिसंबर में फीचर फोंस के लिए यूपीआई123पे (UPI123Pay) लॉन्च करने की योजना का ऐलान किया था। यह सुविधा एडवांस सुविधाओं से रहित मोबाइल के लिए है। यह पेमेंट प्लेटफॉर्म 2016 में लॉन्च के बाद से सिर्फ स्मार्टफन में ही उपयोग हो सकता था, जिससे फीचर फोन यूज करने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इससे वंचित ही रह गए।

हम यहां UPI123Pay से जुड़ी डिटेल्स, उसके फीचर्स और काम के तरीके के बारे में बता रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें