Get App

UPI पेमेंट के लिए अब स्मार्टफोन और इंटरनेट की जरूरत नहीं, ऐसे करें ऑनलाइन पेमेंट

UPI Payments Without Internet: UPI पेमेंट के लिए इंटरनेट कनेक्शन के बिना आपको अपने फोन के जरिए बैंक अकाउंट की सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने होंगे। इसके बाद पेमेंट कर सकते हैं

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Oct 18, 2022 पर 2:23 PM
UPI पेमेंट के लिए अब स्मार्टफोन और इंटरनेट की जरूरत नहीं, ऐसे करें ऑनलाइन पेमेंट
- USSD Code के जरिए पेमेंट होने से आम लोगों को पहले के मुकाबले बहुत आसान होगा।

UPI Payments Without Internet: आज कल के इस डिजिटल युग ने हमारे कई बड़े कामों को आसान कर दिया है। किसी को पैसे भेजना हो तो पहले बैंकों के चक्कर काटना पड़ता था। अब आप मोबाइल के जरिए ये काम घर बैठे कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इंटरनेट की जरूरत होती है। लेकिन कई बार इंटरनेट मौजूद न होने पर जरूर पेमेंट भी अटक जाते हैं। ऐसी ही परेशानियों को देखते हुए National Payments Corporation of India (NPCI) ने USSD कोड के जरिए ऑनलाइन पेमेंट्स को सभी नेटवर्क के लिए मुहैया कराने का फैसला किया है।

इस सर्विस के इस्तेमाल के लिए यूजर्स को इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी। गूगल पे, फोन पे, पेटीएम (Google Pay, Phone Pay, Paytm) जैसे ऐप्स से पेमेंट करना ही UPI Payment है। आज कल हर फल, सब्जी वाले तक UPI का बार कोड लेकर चलते हैं।

USSD Code के जरिए पेमेंट होने से आम लोगों को पहले के मुकाबले बहुत आसान हो जाएगा। USSD कोड से पेमेंट करने के लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ती है। अगर आप के पास फीचर फोन है तो भी आप USSD कोड की मदद से UPI पेमेंट् कर सकते हैं। नवंबर 2012 में NPCI ने यह सुविधा BSNL और MTNL नेटवर्क के लिए शुरू की थी, लेकिन अब सभी नेटवर्क के यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस सर्विस का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इसके लिए हिन्दी और इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना जरूरी नहीं है।

UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड से 2000 रुपये तक का लेनदेन करने पर नहीं लगेगा कोई चार्ज, NPCI ने किया ऐलान

अकाउंट की सेटिंग्स में बदलाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें