UPI Payments Without Internet: आज कल के इस डिजिटल युग ने हमारे कई बड़े कामों को आसान कर दिया है। किसी को पैसे भेजना हो तो पहले बैंकों के चक्कर काटना पड़ता था। अब आप मोबाइल के जरिए ये काम घर बैठे कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इंटरनेट की जरूरत होती है। लेकिन कई बार इंटरनेट मौजूद न होने पर जरूर पेमेंट भी अटक जाते हैं। ऐसी ही परेशानियों को देखते हुए National Payments Corporation of India (NPCI) ने USSD कोड के जरिए ऑनलाइन पेमेंट्स को सभी नेटवर्क के लिए मुहैया कराने का फैसला किया है।