Get App

UPI यूजर्स के लिए अपडेट, जानिए PhonePe, Gpay, Amazon Pay, Paytm से रोजाना कितने रुपये कर सकते हैं ट्रांसफर

UPI Transaction Limit: अगर आप UPI के जरिए पैसे ट्रांसफर करते हैं तो इसमें एक तय लिमिट तक ही ट्रांसफर कर सकते हैं। गूगल पे (GPay), फोन पे (PhonePe), Amazon पे और पेटीएम (Paytm) जैसी सभी कंपनियों ने हर दिन ट्रांजैक्शन करने की लिमिट तय कर दी है। जानिए किस ऐप से कितने रुपये रोजाना ट्रांसफर कर सकते हैं

Jitendra Singhअपडेटेड Dec 28, 2022 पर 2:35 PM
UPI यूजर्स के लिए अपडेट, जानिए PhonePe, Gpay, Amazon Pay, Paytm से रोजाना कितने रुपये कर सकते हैं ट्रांसफर
Paytm UPI के जरिए दिन भर में 1 लाख रुपये ही ट्रांसफर कर सकते हैं

UPI Transaction Limit: डिजिटल के स युग में अब लोग कैश के बजाय ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना पसंद करते हैं। देशों में दिनों ऑनलाइन ट्रांजैक्शन तेजी से बढ़ रहा है। बहुत से लोग हैं जो UPI के जरिए भी पेमेंट करते हैं। अगर आप भी UPI के जरिए पेमेंट करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहदक काम की है। क्या आप जानते हैं कि आपका बैंक आपके ऊपर ट्रांजैक्शन की एक लिमिट रखता है। आप UPI ऐप के जरिए एक लिमिट तक ही पेमेंट कर सकते हैं। हर बैंक UPI ट्रांजैक्शन की एक डेली लिमिट रखते हैं। इसका मतलब हुआ कि आप एक दिन में एक निश्चित अमाउंट तक ही पैसे भेज या रिसीव कर सकते हैं।

इसके अलावा एक बार में कितना पैसा UPI के जरिए भेज या रिसीव कर सकते हैं। इस पर भी अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग लिमिट है। हालांकि, इन पेमेंट ऐप्स से किसी को पेमेंट करने पर कोई एडिशनल चार्ज देने की जरूरत नहीं होती है।

ट्रांजैक्शन लिमिट

NPCI की गाइडलाइंस के मुताबिक, आप UPI के जरिए एक दिन में 1 लाख रुपये तक का ट्रांजैक्शन ही कर सकते हैं। यह लिमिट अलग-अलग में बैंकों में अलग-अलग हो सकती है। केनरा बैंक में रोजाना लिमिट केवल 25,000 रुपये है जबकि एसबीआई में रोजाना लिमिट 1 लाख रुपये है। मनी ट्रांसफर लिमिट के साथ, एक दिन में किए जाने वाले UPI ट्रांसफर की संख्या की भी लिमिट है। रोजाना UPI ट्रांसफर लिमिट 20 ट्रांजैक्शन तक निर्धारित की गई है। लिमिट खत्म होने के बाद लिमिट रिन्यू करने के लिए 24 घंटे तक इंतजार करना पड़ता है। हालांकि, अलग-अलग UPI ऐप की अलग-अलग लिमिट है। आइए चेक करें अब आप किस ऐप के जरिए कितना ट्रांजैक्शन हर दिन कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें